1 मई से देश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना की फर्स्ट डोज लेकर 18 से ऊपर वालों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है।
राधिका ने 26 साल की उम्र ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।
राधिका ने वैक्सीन की फर्स्ट डोज लेते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “एक बार में एक कदम, टीका लग गया। मैं सबसे अनुरोध करती हूं कि अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और टीका लगवाए। वैक्सीनेशन सेंटर्स में सभी तरह की सावधानियां बरतें। डबल मास्क पहने, अपने हाथों को सैनिटाइज करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे। पैनिक न होने दें। रात को एक अच्छी नींद लेने से पहले दिन को भूल जाओ और अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहें। #FightCorona #Covid19India.”
राधिका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।