राजस्थान। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेश (RBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। राज्य सरकार ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा कि तीसरी लहर का हवाला देते हुए कहा कि ये बच्चों पर ज्यादा खतरनाक हो सकती है। स्कूल एजुकेशन मंत्री गोविंद सिंह दोतासरा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर ही परीक्षा को निरस्त किया गया है। मंत्री परिषद की बैठक में इसका फैसला लिया गया है।
इसके साथ ही परीक्षा का रिजल्ट किस पैटर्न पर तैयार किया जाएगा, इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है। अगला एकेडमिक सेशन 7 जून से शुरू किया जाएगा।
इससे पहले भी गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने 12वीं परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था। मंगलवार को केंद्र के फैसले के बाद लगभग राज्यों ने परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि CBSE जल्द ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन पैटर्न की घोषणा करेगी।
CBSE सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि, परीक्षा का मूल्यांकन पैटर्न ज्लद तैयार कर पब्लिक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने छात्र, अभिभावक और शिक्षकों को धैर्य रखने की अपील की है।