नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में आज Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition को लॉन्च कर दिया है। रियलमी GT 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है।
Realme GT और Realme GT Master Edition की कीमत
Realme GT के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है। ये फोन डैशिंग ब्लू और डैशिंग सिल्वर कलर में उपलब्ध है। यह दोनों कलर ग्लास कंस्ट्रक्शन फिनिश के साथ आते हैं और इसका रेसिंग येलो कलर वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है।
Introducing #realmeGT 5G with:
👉Snapdragon 888 5G Processor
👉65W SuperDart Charge
👉120Hz Super AMOLED Fullscreen
& more!Available in:
👉8GB+128GB, ₹37,999
👉12GB+256GB, ₹41,999
1st sale at 12 PM, 25th August on https://t.co/HrgDJTZcxv & @Flipkart. #realmeGTIsHere pic.twitter.com/YtzvhCg0Iu— realme (@realmeIndia) August 18, 2021
Realme GT Master Edition के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। ये एक स्पेशल वर्जन है जो सूटकेस लाइक बैक डिजाइन के साथ आता है, जिसे जापानी डिजाइन नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। इसे वोयेगर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, फोन को कॉसमस ब्लू और लूना व्हाइट कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme GT को 25 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Realme GT Master Edition की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। इन दोनों ही फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और मुख्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Introducing #realmeGT Master Edition with:
👉Snapdragon 778G 5G Processor
👉65W SuperDart Charge
👉120Hz Super AMOLED Fullscreen
& more!Available in:
👉6GB+128GB, ₹25,999
👉8GB+128GB, ₹27,999
👉8GB+256GB, ₹29,999
1st sale at 12 PM, 26th August. pic.twitter.com/rC6t1gwRpj— realme (@realmeIndia) August 18, 2021
रियलमी GT 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 360Hz टच सैंपलिंग और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच, सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जो फुल एचडी रिजोल्यूशन के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर लगा है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है।
फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की सुपरडार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
रियलमी GT 5G मास्टर एडिशन के स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43 इंच का सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दे रही है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें यूजर्स 5 जीबी तक डायनेमिक रैम बढ़ा सकते हैं। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट के सुपरडार्ट चार्जर के साथ आती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।