कीव, एजेंसी। Russian Air Strikes in Ukraine: रूसी हमलों ते बाद यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के मेयर ने शनिवार तड़के कहा कि शहर की मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई है और पानी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस ने शुक्रवार को क्रेमलिन में किए गए 24 फरवरी के हमले के बाद अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में 70 से अधिक मिसाइलें दागीं। रूस के इस हमले की वजह से देश भर में आपातकालीन ब्लैकआउट हो गया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि आधे शहर में हीटिंग बहाल कर दी गई है और बिजली आपूर्ती भी दो-तिहाई हिस्सों शुरू हो गई है।
लागू किया जा रहा है इमरजेंसी आउटेज शेड्यूल
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को (Vitali Klitschko) ने एक मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि, “इमरजेंसी आउटेज के शेड्यूल को लागू किया जा रहा है।” क्लिट्स्को ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अगर रूस की तरफ से हमले जारी रहे तो “सर्वनाश” जैसे हालात होंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि, लोगों को शहर खाली करने की कोई आवश्यकता नहीं है। “हम लड़ रहे हैं और ये सुनिश्चित करने के सबकुछ कर रहे हैं कि ऐसा ना हो।”
बुधवार को सुने गए तेज धमाके
गौरतलब है कि, यूक्रेन की राजधानी शहर कीव में बुधवार तड़के धमाकों की तेज आवाज सुनी गई थीं। तब बताया गया था रूस ने कई ईरानी ड्रोन से हमले किए हैं। हालांकि, कीव के मेयर ने दावा किया था कि रूस की तरफ से भेजे गए 10 ईरानी ड्रोन मार गिराए हैं। रूस के इस हमले में यूक्रेन की दो सरकारी इमारतें ध्वस्त हो गईं थी।
Sourse: Jagran