नई दिल्ली। प्रबंधित कार्यालय स्थल उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्कूटर ग्लोबल ने एक नए कारोबार की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी अपने संभावित कॉरपोरेट ग्राहकों को फिटआउट’ यानी कार्यालय के लिए सामान, उपकरणों से जुड़ी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगी। कंपनी का अपने नए उद्यम से चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य है। फिलहाल स्कूटर के दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद और जयपुर में नौ ग्रेड-ए के केंद्र हैं जिनमें सीटों की क्षमता 5,500 की है। कंपनी ने इन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों को पट्टे पर दिया हुआ है। अपने कारोबार के विस्तार के तहत गुरुग्राम की कंपनी ने एक नए खंड स्कूटर फिनसेव की शुरुआत की है जिसके तहत कंपनियों को पूर्ण कार्यालय समाधान की पेशकश की जा रही है। स्कूटर फिनसेव के राहुल सरीन ने कहा, स्कूटर फिनसेव एक विशिष्ट वित्तीय मॉडल की पेशकश करती है। इसके तहत फिटआउट की, सेवाओं के रूप में पेशकश की गई है।