नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के फैंस की लिस्ट लंबी है. देश ही नहीं, विदेश में भी एक्ट्रेस के हुस्न के दीवाने मौजूद हैं. तभी तो प्रियंका चोपड़ा के बाद श्रद्धा को ही इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. हाल ही में खबरें सामने आई कि श्रद्धा कपूर जल्दी ही शादी करने वाली हैं, लेकिन इस खबर को झूठ करार दे दिया गया.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की शादी की अफवाहों के बाद कई फैंस का दिल टूट गया, लेकिन यह खबर मात्र एक अफवाह है, यह जानकर वाकई कइयों की सांस में सांस आई होगी. इन खबरों के बीच श्रद्धा शादी के जोड़े में नजर आईं और इन फोटोज को देख हर कोई एक बार फिर उनकी खूबसूरती का कायल हो गया है. दुल्हन के जोड़े में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.