इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सुबह बाजार खुलने के समय से ही तेजी बनी रही. रूस यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद निवेशक बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इस खरीदारी की बदौलत आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 1047 अंकों की तेजी के साथ 57,863 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी ने 311 अंकों की तेजी के साथ 17,000 के ऊपर 17,287 अंकों पर बंद हुआ है. अगले तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. शुक्रवार को होली की छुट्टी है तो फिर शनिवार रविवार होने के चलते ट्रेडिंग बंद रहेगा.
शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी. केवल आईटी सेक्टरों के शेयरों में थोड़ी बिकवाली नजर आई है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 28 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए है. जबकि केवल 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
चढ़ने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचडीएफसी 5.50 फीसदी, टाईटन 4.70 फईसदी, रिलायंस 3.53 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.30 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.12 फीसदी, सन फार्मा 2.84 फीसदी, डॉ रेड्डी 2.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.28 फीसदी मारुति 2.79 फीसदी, टाटा स्टील 2.82 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.53 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
इंफोसिस 0.88 फीसदी, एचसीएल टेक 0.52 फीसदी सिप्ला 0.69 फीसदी, आईओसी 0.49 फीसदी, कोल इंडिया 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3529 शेयरों में से 2108 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं वहीं 1298 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 123 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 328 शेयर अपर सर्किट में बंद हुए है तो 219 शेयर लोअर सर्किट में बंद हुए है.