स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

बुडापेस्ट। गोलकीपर यान सोमेर के शानदार बचाव से स्विट्जरलैंड ने यहां विश्व चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अपनी दूसरी बेटी के जन्म के कारण ग्रुप चरण के बीच में अवकाश लेने वाले सोमेर ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक काइलन एमबापे को पेनल्टी पर गोल नहीं करने दिया। इससे स्विट्जरलैंड 67 साल में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। मैच निर्धारित समय में 3-3 से बराबर रहा था जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया।स्विट्जरलैंड ने अपनी पांचों पेनल्टी पर गोल किये। फ्रांस की तरफ से एमबापे आखिरी पेनल्टी लेने के लिये आये लेकिन सोमेर ने अपने दायीं तरफ डाइव लगाकर उसे बचा दिया।पिछले विश्व कप फाइनल में गोल करके सुपरस्टार बने एमबापे ही नहीं पूरा फ्रांस गमगीन हो गया। सोमेर ने बाद में कहा, फुटबॉल के लिये क्या शानदार शाम थी।

मोराता और मिकेल ने स्पेन को यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया]

कोपेनहेगन। स्पेन ने पहले आत्मघाती गोल किया और फिर 3- 1 की बढ़त गंवाई लेकिन अल्वारो मोराता और मिकेल ओयाजेबाल के अतिरिक्त समय में किये गये गोल से आखिर में वह क्रोएशिया को 5-3 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप- यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड में यह मैच दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। पहले पेड्री के आत्मघाती गोल से क्रोएशिया ने 20वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन पाब्लो ने 38वें मिनट में गोल करके स्पेन को बराबरी दिला दी जिससे मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। स्पेन ने दूसरे हाफ में आक्रामक तेवर अपनाये जिसका उसे फायदा भी मिला।

इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया

रियो डी जेनेरियो। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जर्मनी को 2-0 से शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बरकरार रखते हुए जर्मनी पर लगातार हमले किए। इंग्लैंड के लिए पहला गोल स्टर्लिंग ने और दूसरा गोल केन ने किया। मैच के अंतिम क्षणों में जर्मनी के खिलाड़ियों ने गोल करने के प्रयास किए,लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम का अंतिम आठ में पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है। टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के ्रखिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है,जबकि जर्मनी की टीम शुरू से ही लय में नजर नहीं आई और उसे हार के साथ इसकी कीमत चुकानी पड़ी।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े