टेबल टेनिस: मनिका और साथियान की जोड़ी ने जीता मिक्स डबल का खिताब

बुडापेस्ट। भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और जी साथियान की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैंपियनशिप में हंगरी की जोड़ी को 3-1 से हराकर मिश्रित युगल खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने हंगरी की डोरा मादारास्ज और नंडोर एस्के की 94वीं रैंकिंग जोड़ी को 11-9, 9-11, 12- 10, 11-6 से हराया और बतौर जोड़ी जीत से वापसी की। यह भारतीय जोड़ी 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पिछली बार एक साथ खेली थी। मनिका और साथियान ने बतौर जोड़ी सकारात्मक वापसी की और दोनों की योजना 2024 पेरिस ओलंपिक तक अपनी जोड़ी को बनाये रखने की है। मनिका ने अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल के साथ एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता था और हाल में यह जोड़ी एक साथ टोक्यो ओलिंपिक में खेली थी। वहीं एकल रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज मनिका सेमीफाइनल में पहुंच गइ हैं। उनके अलावा 150वीं रैंकिंग पर काबिज एक अन्य भारतीय श्रीजा अकुला ने भी प्रभावित किया जिन्हें मनिका ने क्वार्टरफाइनल में हराया।

कम अभ्यास के बावजूद खिताब जीतना शानदार

साथियान ने कहा कि यह पेचीदा फाइनल था, लेकिन उन्हें सबसे कड़ी चुनौती क्वार्टरफाइनल में मिली थी जब उन्होंने स्लोवाकिया की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी (बारबरा ब्लाजोवा और लुबोमीर पिस्तेज) को हराया था। साथियान ने कहा कि यह शानदार है कि हम बहुत कम अभ्यास के बावजूद इस स्पर्धा में जीत हासिल कर सके। यह दिखाता है कि हम बतौर जोड़ी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मनिका ने जोड़ी बनाने के लिए मुझे कहा था। हमने कहा कि यह अच्छा समय है। वह हमारी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी है और हमने दिखा दिया कि हमारी जोड़ी में क्षमता है। जितना ज्यादा हम खेलेंगे, उतना बेहतर होंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े