टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में जगुआर पर करेगी निवेश, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये जुटाएगी पूंजी

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 28,900 करोड़ रुपये निवेश करेगी. यह निवेश घरेलू कारोबार के साथ मुख्य रूप से समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर में किया जाएगा.

उन्होंने कंपनी की सलाना आम बैठक को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये उपयुक्त समय पर अलग से पूंजी जुटाने पर गौर करेगी. कंपनी का मध्यम से दीर्घावधि में कुल बिक्री में ईवी का योगदान 25 प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है. अभी यह फिलहाल 2 प्रतिशत है.

कंपनी के निवेश से जुड़े एक शेयरधारक के सवाल के जवाब में चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में 28,900 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा. यह 2020-21 में 19,800 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष के कुल निवेश में 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये टाटा मोटर्स में जबकि 2.5 अरब पौंड जेएलआर में लगाया जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हाइड्रोजन फ्यूल सेल में निवेश कर रहे है और हमें इंडियन ऑयल से ऐसे 15 वाहनों का पहला आर्डर भी मिला है. हाइड्रोजन फ्यूल सेल के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है.’’ चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम पहले ही ऐसे सात वाहनों का विनिर्माण कर चुके हैं, लेकिन ये अभी परीक्षण के दौर में हैं और इसके लिये हमें दीर्घकालीन योजना की जरूरत है.’’

इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारा इस क्षेत्र में काफी महत्वकांक्षी लक्ष्य है. हम मध्यम से दीर्घावधि में इस खंड से कुल बिक्री में 25 प्रतिशत का योगदान चाहते हें, जो फिलहाल 2 प्रतिशत है.’’ चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हम 2025 से पहले कम-से-कम 10 मॉडल पेश करेंगे. हमारा इस क्षेत्र में काफी आक्रमक तरीके से आगे बढ़ने की योजना है.’’

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े