टीसीएस की 2004 में लिस्टिंग के बाद, आज टाटा टेक (Tata Tech) के शेयरों ने घरेलू बाजार में शानदार प्रवेश किया। लगभग 19 सालों के बाद, टाटा का पहला आईपीओ हुआ और ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद, निवेशकों ने इसे शानदार प्रतिसाद दिया। इसकी कुल सब्सक्राइबिंग 69 गुना से अधिक थी। इस आईपीओ के तहत, 500 रुपये के भाव से शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसका भाव 1199.95 रुपये है, जिससे आईपीओ निवेशकों को 139.99% का लिस्टिंग गेन हुआ है।
टाटा टेक का आईपीओ 22-24 नवंबर के बीच 3,042.51 करोड़ रुपये के लिए खुला था और इसे 73.58 लाख आवेदन मिले, जो एक रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड एलआईसी के नाम था, जिसके आईपीओ को पिछले साल मई 2022 में 73.38 लाख एप्लीकेशन मिले थे। टाटा टेक के आईपीओ के कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ओवरऑल यह 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें QIB का हिस्सा 203.41 गुना, NII का हिस्सा 62.11 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 16.50 गुना, एंप्लॉयीज का हिस्सा 3.70 गुना और टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 29.20 गुना था।
टाटा मोटर्स की ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज सब्सिडियरी टाटा टेक वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को टर्नकी सॉल्यूशंस, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, और डिजिटल सॉल्यूशंस समेत अनेक सेवाएं प्रदान करती है। इसके ग्राहक विभिन्न उद्योगों में हैं, जैसे कि एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन, और हैवी मशीनरी। टाटा टेक की वित्तीय स्थिति मजबूत है, और वित्त वर्ष 2021 में इसने 2.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो वित्त वर्ष 2022 में 4.37 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 6.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसने 3.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, और रेवेन्यू भी तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसका रेवेन्यू 24.26 करो