नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 अगस्त से खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। हालांकि, उस मैच में बारिश नहीं होती तो टीम इंडिया मैच जीत सकती थी। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को चारों खाने चित कर दिया। अब तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ ऐसा कर सकती है जो पिछले 35 सालों में नहीं हुआ। तीसरे मैच को जीतकर कोहली की सेना सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सकती है। यह सीरीज में टीम इंडिया की दूसरी जीत हो सकती है। 1986 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड में दो टेस्ट जीतने में कामयाब होगी। पिछली बार जब दो टेस्ट मैच में सफलता मिली थी तब तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 5 विकेट से जीता था और लीड्स में दूसरा टेस्ट 279 रनों से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में ड्रॉ रहा था। उस वक्त भारत के कप्तान कपिल देव थे।
मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा को फायदा हुआ है। सिराज अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 56 से डायरेक्ट 38वें नंबर पर छलांग लगाई लगाई है। वहीं, ईशांत शर्मा ने एक पायदान की छलांग लगाई और 16वें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी एक पायदान का फायदा मिला और वे छठे नंबर पर पहुंच गए। जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को नुकसान हुआ। बुमराह 10वें नबंर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। कप्तान विराट कोहली 5वें, रोहित शर्मा छठे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बरकरार हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रन की पारी खेली थी। इसका उन्हें 2 पायदान का फायदा मिला और वे दूसरे नंबर पहुंच गए।
अब तक इंग्लैंड में तीन सीरीज जीत चुका है भारत
टीम इंडिया इंग्लैंड में अब तक तीन बार सीरीज जीत चुका है। भारत पहली बार 1971 में तीन मैचो की सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफल रहा था। तब अजीत वाडेकर कप्तान थे। इसके बाद 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में 2-0 से जीत मिली थी। फिर 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से भारत सीरीज जीता था।
तीसरे टेस्ट के लिए मलान और साकिब इंग्लैंड टीम में शामिल
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए डेविड मलान और साकिब महमूद को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड ने डॉम सिब्ले, जैक लीच, जैक क्रॉली को टीम से बाहर कर दिया है। इंग्लैंड ने मार्क वुड को चोट के बावजूद 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड टीम- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान) डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, डैन लॉरेंस, क्रेग ओवरटन, साकिब महमूद, ओली पोप।