MPPSC के इन उम्मीदवारों की दावेदारी निरस्त, ये है कारण

भोपाल : मध्य प्रदेश के एमपीपीएसी के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।समय पर दस्तावेज ना मिलने पर  चिकित्सा अधिकारी पद के लिए 422 की दावेदारी निरस्त कर दी गई है।हालांकि MPPSC ने आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 10 दिन का समय दिया गया है।

MPPSC के तहत मेडिकल ऑफिसर-2021 के 576 नए पदों पर नियुक्ति की जानी है, लेकिन प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही 422 उम्मीदवारों की दावेदारी निरस्त कर दी है।  इसमें महिलाओं के लिए 191 और दिव्यांगों के आरक्षित 35 पदों के लिए आवेदन करने वाले 300 अभ्यर्थियों के दस्तावेज  समय पर ना मिलने पर निरस्त कर दिए गए है।जबकि 122 अभ्यर्थियों के अन्य कारणों के चलते आवेदन निरस्त किए गए हैं।

वही 38 आवेदकों ने शैक्षणिक अर्हता संबंधी दस्तावेज और 8 आवेदकों ने BHMS, BUMS, BDS और BNYS डिग्री प्रस्तुत नही किए जाने पर आवेदन निरस्त किए गए है। इन्हें MBBS नहीं होने के कारण चिकित्सा अधिकारी पद के लिए अपात्र माना गया।  48 आवेदन ऐसे है, जिनमें आयुसीमा, अर्हता और आवेदन के प्रारुप का पालन नहीं किया गया है। हालांकि आपत्ति के लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया गया है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े