टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक का आज 12वां दिन है और इस दिन की सुबह भारत के लिए मायूसी भरी रही। आज ओलंपिक में पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारत और वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम के बीच हुए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। बेज्लियम ने यह मैच 5-2 से जीत लिया है। बेल्जियम की ओर से एलेक्जेंडर हैंड्रिक ने तीन गोल किए, जबकि लॉयक लुइपर्ट और डोमिनिक डोहमेन ने एक-एक गोल किए। वहीं भारत की ओर से हरमनप्रीत और मंदीप सिंह ने एक-एक गोल किया। इस तरह बेल्जियम ने बढ़त बनाते हुए भारत को यह मैच 5-2 से हरा दिया। हालांकि भारत के लिए अभी एक उम्मीद और बरकरार है। भारत अब कांस्य पदक के लिए खेलेगा, यदि यह मैच भारत जीतता है तो देश को पुरूष हॉकी में कांस्य पदक मिल सकता है ।
भारत पहले हाफ में अच्छा खेला और बेल्जियम को कड़ी टक्कर देते हुए 2-2 पर बराबरी पर चल रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में भारत की पकड़ गेंद पर कमजोर होने लगी और बेल्जियम ने तेजी दिखाते हुए 3 गोल दाग दिए। इस बीच भारत ने एक भी गोल नहीं दागा और बेल्जियम 5-2 से जीत गया।
प्रधानंमत्री मोदी ने भी देखा मैच, कहा- हार जीत जीवन का हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और बेल्जियम के बीच चले इस मैच को देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। भारत के मैच हारने के बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि – हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।
Wins and losses are a part of life. Our Men’s Hockey Team at #Tokyo2020 gave their best and that is what counts. Wishing the Team the very best for the next match and their future endeavours. India is proud of our players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बढ़ाया उत्साह – कहा जूनुन खत्म नहीं होना चाहिए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत को मिली शिकस्त पर हॉकी टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते हुए ट्वीट किया कि जीतने का जुनून कभी खत्म नहीं होना चाहिए।
Well played #TeamIndia!
You may have lost this match, but have won millions of hearts.
कभी जीत, तो कभी हार होती है, लेकिन जीतने का जुनून खत्म नहीं होना चाहिए।
I am sure, Indian Men's #Hockey team will bring laurels in the future games. My best wishes! #IND #Olympics #Tokyo2020
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2021