अभी तक आपने मुंबई और यूपी के गैंगस्टरों की कहानियां देखी होंगी परंतु अब आपको एक राजस्थानी डॉन की कहानी फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगी। हाल ही में होटल ग्रैंड सफारी, जयपुर में गैंगवार पर बनने जा रही हिंदी फिल्म तिलक ऑफ हिंदुस्तान का फर्स्ट लुक शानदार ढंग से जारी किया गया। प्रेस वार्ता में लेखक निर्देशक हरीश कोटियान ने बताया कि जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में गैंगस्टर फिल्मों ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। अपराधियों की लाइफस्टाइल को सिनेमा दर्शक, खासकर युवा बहुत पसंद करते हैं। आयुषी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तहत इस गैंगस्टर ड्रामा का निर्माण होने जा रहा है। फिल्म में करणी सेना के मुंबई यूथ वाइस प्रेसिडेंट और ऐक्टर सुरजीत सिंह राठौड़, एक ऐसे नामी अपराधी का किरदार निभाएंगे जो गरीबों के लिए मसीहा भी था। फिल्म में लूट, डकैती, अपहरण, शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध के साथ जातिवाद के मुद्दे पर प्रकाश डाला जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=Q9iDrdSMVAw
कोटियान ने अपराधी की छवि को रुपहले पर्दे पर दमदार रूप में प्रस्तुत करने के लिए कई अपराधियों के जीवन के रोचक घटनाक्रमों पर काफी रिसर्च किया है। उन्होंने बताया कि जब मुंबई में सुरजीत से मेरी पहली मुलाकात हुई तो लगा कि मेरी फिल्म के किरदार को यही आदमी आत्मसात कर सकता है। इस भूमिका को जानदार ढंग से निभाने के लिए सुरजीत सिंह राठौड़ कई महीने से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपराधी किस्म के लोगों के बारे में काफी कुछ पढ़ता सुनता रहता हूं। इस किरदार के लिए मैंने अपना हुलिया भी बदल डाला है। फिल्म के निर्माता निखिल पी. राठौड़ और रश्मि पी. राठौड़ हैं। फिल्म में अनुकृति महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। साथ ही बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे भी अभिनय करते दिखाई देंगे।