मैड्रिड। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन से पहले अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए मैटियो बेरेटिनी को पराजित कर दूसरी बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल और सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीएम को हराने के बाद ज्वेरेव ने फाइनल में दसवीं रैंकिंग के बेरेटिनी को 6- 7 (8), 6-4, 6-3 से हराकर इस सत्र का अपना दूसरा खिताब हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2018 में थीएम को हराकर अपना पहला मैड्रिड ओपन खिताब जीता था। जर्मनी के छठवीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने मार्च में अकापुल्को में मैक्सिकन ओपन का खिताब जीता था।
ग्रैनोलर्स और जेबालोस ने जीता डबल्स का खिताब : मेन्स डबल्स के फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने क्रोएशिया के निकोला मेटकिच और मैट पाविच को 1-6, 6-3, 10-8 से हराकर खिताब जीता। महिला एकल के फाइनल में शनिवार को आरिना सबालंका ने शीर्ष रैंकिंग की एश बार्टी को 6-0, 3-6, 6- 4 से हराया था।