रिपोर्ट- संजना प्रियानी
देश के दिल मध्यप्रदेश की तालाबों वाली राजधानी भोपाल में वैसे तो भोपाली पब्लिक खुद ही बड़ी जानकार है. अब जो रही सही कसर है वो भोपाल के पड़ोसी जिले सीहोर के दो दोस्तों ने दूर करने की ठानी है. युवा लड़के भोपाल के भीड़भाड़ वाले न्यू मार्केट के एंट्रेंस में ही हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े दिखे. सीहोर जिले से बाइक पर आते हैं और इस मार्केट में अपने हाथों से लिखे ऐसे पोस्टर्स से लोगों को अनोखे संदेश देते हैं. ये दोनों दोस्त इन सबका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया में डालते हैं
सीहोर के इन दो दोस्तों ने बताया कि, हम दोनों दोस्त कुछ अच्छा करना चाहते हैं. इसलिए हम रोज बाइक से सीहोर से भोपाल आते हैं. फिर यहां न्यू मार्केट में वीडियो बनाते है और वापस चले जाते हैं.
राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में हाथों में पोस्टर लिए दोनों दोस्तों का कहना है कि, किसी भी व्यक्ति को हमेशा मेक इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदना चाहिए और देशी समान को हमेशा सपोर्ट करना चाहिए.
लोगों ने बताया कि, आज के समय में लोगों की खरीदी का पैटर्न बदला है. अब लोग दिखावे में ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. इसके कारण लोग वीआईपी दुकान में अगर फुटपाथ के मुकाबले बेकर और महंगा समान भी मिल रहा होता हैं तो फिर भी वो वीआईपी दुकान से ही खरीदी करते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया ने हाल के कुछ समय में एक दिखावे की दुनिया को जन्म दिया है, जो अब लोगों पर जमकर हावी हो रही है.