इंदौर मध्यप्रदेश
डेस्क रिपोर्ट
पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
कालिंदी गोल्ड सिटी में हुई घटना इंदौर 19 म। बाणगंगा थाना अंतर्गत कालिंदी गोल्ड सिटी में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी। देर रात परिजन शव को लेकर बड़े अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आशीष खरे निवासी बाणगंगा है। पत्नी बबीता ने पुलिस को बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले उनके जीत कमलेश पिछले कई दिनों से पति आशीष को पुश्तैनी मकान बेचने के लिए दबाव मना रहे थे। शनिवार रात वह घर पर आए और पति से विवाद किया। इसके बाद उन्होंने पति के सीने में चाकू मार दिया और फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल ले गए यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टी आई भदोरिया के मुताबिक आरोपी कमलेश को दे रात हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक इस महीने शहर में हत्या की दसवीं घटना है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार फरियादी सुरेश पिता राम प्रसाद वर्मा निवासी कुंदन नगर ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले गोपाल पिता किशनलाल ने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर उसे चाकू मार दिया और धमकी देकर फरार हो गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।