पूर्णियां
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
पूर्णियां जिला के बनमनखी मे लूटपाट की योजना बना रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपी युवक के पास से दो देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 5/01/2025 को जानकीनगर थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित रूपेश्रवरी पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधकर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। मेरे नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष झा के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त राजन मंडल, दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करने का उद्देश्य से एकत्रित होने की बात बताई। पूर्व में भी जानकीनगर सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35 हजार रुपये छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।