मौसम अपडेट
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट आई है। एमपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आज भी प्रदेशभर में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक एमपी में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और पश्चिमी विभोक्ष एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते मौसम में बदलवा आया है। 11 अप्रैल तक प्रदेशभर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डिंडोरी, बालाघाट, बैतूल और कटनी में इसका आसार देखने को मिलेगा। चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम हुआ सुहावना, कई जगहों पर हुई बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों में गर्मी से राहत मिली है।
गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 10अप्रैल से बारिश के आसार ।