शर्म नहीं आती कब्ज़ा देख बिफरी महापोर ,बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का महापौर का अभियान जारी: वर्षों से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर को खुलवाकर शुरू की पूजा अर्चना

उत्तरप्रदेश /कानपुर

 

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का आज रविवार को भी बंद पड़े मंदिरों को ढूंढने के अभियान शुरू रहा।आज महापौर मय फ़ोर्स के साथ शहर के डिप्टी पड़ाव इलाके में पहुंची और काफी समय से बंद पड़े मंदिरों को ढूंढते हुए प्राचीन शिव मंदिर पॅहुची।यह मंदिर काफी समय से बंद पड़ा था।जिसके बाद उन्होंने तत्काल मंदिर को खुलवाकर मंदिर में दोबारा पूजा अर्चना शुरू कर दी।

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का आज रविवार को भी बंद पड़े मंदिरों को ढूंढने के अभियान शुरू रहा।आज महापौर मय फ़ोर्स के साथ शहर के डिप्टी पड़ाव इलाके में पहुंची और काफी समय से बंद पड़े मंदिरों को ढूंढते हुए प्राचीन शिव मंदिर पॅहुची।यह मंदिर काफी समय से बंद पड़ा था और उस पर लोगो ने कब्जा करके रास्ता भी बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने रास्ते को साफ करवा कर दोबरा मंदिर खोल कर पूजा अर्चना शुरू कर दी साथ ही उन्होंने लोगो को चेतावनी दी कि जिसने भी मन्दिरों पर कब्जा कर रखा है वह खाली कर दे नही तो अभियान चलाया जाएगा।

प्राचीन शिव मंदिर को खुलवा कर शुरू की पूजा अर्चना

बता दें कि शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सालों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने की मुहिम में जुटी महापौर प्रमिला पांडे आज रविवार को डिप्टी पड़ाव पहुंची। निरीक्षण में महापौर ने देखा कि यहां पर बेहद प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा हो गया था और आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया था।महापौर ने यहां पर मंदिर की हालत देखी और कब्जेदारों की जानकारी लेने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना भी की।इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के सभी बंद मंदिरों को फिर से खोला जाएगा और पूजा अर्चना भी शुरू की जाएगी। सभी कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए का कि अगर उन्होंने खुद मंदिरों पर से अपना कब्जा हटा लिया तो ठीक नहीं तो अभियान चलाकर सभी अतिक्रमणकारियों  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

19 और 23 दिसम्बर को भी महापौर ने चलाया था अभियान

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी महापौर प्रमिला पांडे ने 19 और 23 दिसंबर को अभियान चलाकर मुस्लिम बहुल इलाके के कई मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया था।महापौर ने कहा कि उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े